



नए सिरे से जीर्णोद्धार पुनः र्निर्माण कराने को लेकर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया गया।
वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
वाल्मीकिनगर, (अमिट लेख)। थाना क्षेत्र के टंकी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में सोमवार की दोपहर पुराने शिव मंदिर का नए सिरे से जीर्णोद्धार पुनः र्निर्माण कराने को लेकर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया गया। इस शिव मंदिर का नए सिरे से निर्माण जनसमूह, वाल्मीकिनगर व्यवसाई संघ व दुर्गा मंदिर हनुमानगढ़ी मंदिर समिति के सदस्यों के संयुक्त तत्वावधान में कराया जा रहा है। रामनगर से आए पंडित आचार्य मजिस्टर मिश्रा, आचार्य राजन उपाध्याय, मंदिर के पुजारी कमला दास ने बताया कि अब शिव भक्तों को पूजा के लिए दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा। अब लोगों को पूजा करने में सहूलियत होगी। बताते चलें कि नए शिव मंदिर के निर्माण के लिए विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमिपूजन कर नए शिव मंदिर का शिलान्यास किया गया है। यजमान के रूप में राजेश पटवा व उनकी धर्म पत्नी निशा देवी के द्वारा भूमि पूजन का कार्य किया गया। इस शिव मंदिर के नए सिरे से बनने से वाल्मीकिनगर वासियों में खुशी की लहर देखी गई। इस अवसर पर दुर्गा मंदिर हनुमानगढ़ी मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष भरत कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव विशाल कुमार, सन्नी कुमार, कामेश्वर कुमार, सुधीर कुमार, अनिल कुमार ,वाल्मीकिनगर पंचायत उप मुखिया रवि प्रकाश गुप्ता, विनोद गुप्ता, प्रेम कुमार, शिव कुमार समेत भारी संख्या में भक्त गण उपस्थित रहे।