



ज्ञापन में कहा गया है कि देश आजाद होने से लेकर अभी तक जवानों के साथ लगातार भेदभाव और अन्याय होता रहा है
जिसके विरोध में पूर्व सैनिकों द्वारा गत 20 फरवरी से जंतर मंतर पर अनिश्चितकालीन धरना और प्रदर्शन किया जा रहा है
-अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ पश्चिम चंपारण ने जवानों के साथ केंद्र सरकार द्वारा किए गए अन्याय के विरोध में। जंतर मंतर दिल्ली में 20 फरवरी से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना और प्रदर्शन के समर्थन में सोमवार को स्थानीय शहीद पार्क से एक रैली निकालकर। शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए समाहरणालय पहुंचकर। 6 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री को दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि देश के आजाद होने से लेकर अभी तक जवानों के साथ लगातार भेदभाव और अन्याय होता रहा है। इसके विरोध में पूर्व सैनिकों द्वारा गत 20 फरवरी से जंतर मंतर पर अनिश्चितकालीन धरना और प्रदर्शन किया जा रहा है। हम जिले के पूर्व सैनिक उनकी मांगों के समर्थन में चल रहे आंदोलन का पुरजोर समर्थन करते हैं। ज्ञापन में एक रैंक एक पेंशन देने , वीर नारियों के पारिवारिक पेंशन में बढ़ोतरी करने एवं वेतन में भेदभाव व असमानता को दूर करने आदि मांग की गई है। रैली एवं प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष कैप्टन एचसी राव उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार तिवारी, संतोष कुमार साह, सचिव भूपेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार तिवारी तथा बोर्ड मेंबर सूबेदार मोहम्मद हसनैन आदि कर रहे थे।