



गृह रक्षा वाहिनी के अभ्यार्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर समाहरणालय गेट पर आमरण अनशन शुरू कर दिया है।
12 सालों से लंबित गृह रक्षा वाहिनी नियुक्ति की प्रक्रिया को शीघ्र ही चालू कर नियुक्ति करने की मांग किया है।
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। बिहार गृह रक्षा वाहिनी पश्चिम चंपारण के बैनर तले गृह रक्षा वाहिनी के अभ्यार्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर समाहरणालय गेट पर आमरण अनशन शुरू कर दिया है। आंदोलनकारियों ने जिलाधिकारी कोई ज्ञापन देकर पिछले करीब 12 सालों से लंबित गृह रक्षा वाहिनी नियुक्ति की प्रक्रिया को शीघ्र ही चालू कर नियुक्ति करने की मांग किया है। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्ष 2011 में प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार अभ्यार्थियों से आवेदन ले लिया गया और उसकी जांच प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई। लेकिन आज तक शारीरिक जांच प्रक्रिया नहीं पूरा किया जा सका तथा रोस्टर भी तैयार नहीं किया जा सका। जबकि बिहार के अन्य जिलों में सभी प्रक्रिया पूरी करते हुए रोस्टर भी तैयार कर लिया गया है। आमरण अनशन पर बैठने वाले अभ्यर्थियों में मनोज कुमार आदित्य पांडे बसंती कुमारी देवनाथ मृत्युंजय कुमार संदीप कुमार सुजीत राय आदि शामिल थे।