AMIT LEKH

Post: जन समस्याओं को लेकर भाकपा-माले ने किया जनसंवाद

जन समस्याओं को लेकर भाकपा-माले ने किया जनसंवाद

अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में जिला अधिकारी के समक्ष होगा प्रर्दशन

– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। भाकपा-माले और खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के बैनर से शेखवना मठ टोला में जन समस्याओं को लेकर। भाकपा-माले ने लोकतंत्र बचाओं देश बचाओं अभियान के तहत जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया।जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीण जनता ने कहा कि बेतिया ग्रामीण क्षेत्र नगर निगम क्षेत्र में आ गया है।

जिसके कारण भूमिहीनों और सरकारी जमीन पर बसें गरीबों पर विस्थापन का खतरा बढ़ गया है। इसलिए, जो जहां जिस भूमि पर दो तीन पुश्तों से बसें है, उसी जमीन का कानूनी अधिकार देने की मांग किया। वहीँ, लोगों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के टैक्स लेना बंद करने तथा होल्डिंग टैक्स के लिए मात्र एक रूपये स्क्वायर मीटर लागू करने आदि का मांग किया। जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, माले नेता ने जनता से अपील की है कि वे महंगाई-बेरोजगारी बढ़ाने वाली भाजपा की इस तरह की साजिशों से बचे।

कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने बिहार में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति शुरू कर दी है। गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा भी इसी का हिस्सा है। रामनवमी के जुलूस का दंगा जुलूस में बदल दिया गया है। 10 से 12 साल के बच्चों के हाथों में हथियार थमाकर मुसलमानों के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी करवाई जा रही है। मदरसों व काॅलेजों पर हमले किए जा रहे हैं, नफरत की राजनीति का अंत करना चाहिए।भाकपा-माले राज्य कमिटी सदस्य सुनील यादव ने कहा कि बिहार की सत्ता से बेदखली के बाद भाजपा बौखलाई हुई है और वह उन्माद-उत्पात फैलाने में लगी हुई है। बिहार सरकार को जिस स्तर व जिस गति से इन उन्मादी उत्पाती ताकतों पर लगाम लगाना चाहिए। नफरत व विभाजन की राजनीति को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। आगे, उन्होंने कहा कि एक माह तक गाँव गाँव में जनसंवाद कार्यक्रम करते हुए जनता द्वारा उठाये गए जन समस्याओं को लेकर अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में जिला अधिकारी के समक्ष होगा आंदोलन। इंकलाबी नौजवान सभा जिला अध्यक्ष फरहान राजा ने कहा कि दिल्ली-पटना की सरकार पहले किरासन तेल धीरे धीरे बंद किया गया और अब बिजली का मनमानी बिजली बील भेजा जा रहा है। 10 हजार 20 हजार का बील भेजा जा रहा है, गरीबों के लिए नई मुसिबत आ गयी, बिजली कनेक्शन काट दिया जा रहा है। गरीबों के घर अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हो रहें, आगे उन्होंने कहा कि दिल्ली-पंजाब में प्रति व्यक्ति आय के अपेक्षा बिहार में बहुत कम है। दिल्ली-पंजाब के तर्ज पर 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जाए। जनसंवाद कार्यक्रम में जंगाली माझी, हरेन्द्र राम, ठाकुर पटेल, रामचन्द्र यादव, ठग राम, अमेरिका राम, भरत राम, मतरानी देवी, कैलाश माझी, योगेन्द्र माझी सहित सैकड़ों नागरिकों ने शामिल हो कर आवाज बुलंद किया।

Comments are closed.

Recent Post