AMIT LEKH

Post: चूल्हें की चिंगारी से लगी आग में दो घर जलकर हुए राख

चूल्हें की चिंगारी से लगी आग में दो घर जलकर हुए राख

रात्रि खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में दो परिवार के दो घर सहित लाखों रुपये का संपति जल कर राख हो गई 

निशा डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

-अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। नगर परिषद क्षेत्र के पतरघटी वार्ड 04 में गुरुवार की देर रात्रि खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में दो परिवार के दो घर सहित लाखों रुपये का संपति जल कर राख हो गई। ग्रामीणों को इस घटना की सूचना दिया। सूचना पाकर काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के द्वारा आग पर पर काबू पाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि के चतुरी राम के घर महिला परिजन खाना बना रही थी। उसी क्रम में आग की चिंगारी घर के टट्टी में लगने के साथ ही घरों में आग पकड़ लिया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पड़ोस के रंजीत राम एक घरों में आग लगा जिसमें फर्नीचर, अनाज,कपड़ा,सिलाई मशीन, आभूषण तथा घर में रखें अन्य दैनिक उपभोग की सामग्री जल कर राख हो गया। इधर मामले में सीओ दिनेश प्रसाद ने कहा कि आग लगने से वहां हुए छति का आकलन किया जा रहा है। पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

Recent Post