AMIT LEKH

Post: एक भाई ने बहन एवं बहनोई को मारी गोली

एक भाई ने बहन एवं बहनोई को मारी गोली

प्रेम विवाह से था नाराज

घायलों का जीएमसीएच अस्पताल में रहा है ईलाज

न्यूज़ डेस्क,पश्चिम चंपारण

स्थानीय संपादक

अमिट लेख

बेतिया (मोहन सिंह) : चनपटिया थाना के कुमारबाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत प्रेम विवाह से नाराज एक भाई द्वारा बहन एवं बहनोई को गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिए जाने की खबर है । घायलों की चिकित्सा जीएमसीएच अस्पताल बेतिया में की जा रही है। जहां दोनों घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कुमारबाग ओपी के पास एक ही मोटरसाइकिल पर सवार सबेंया खुर्द निवासी अभिनंदन कुमार करीब 20 वर्ष ने अपनी बहन नंदनी देवी करीब 20 वर्ष और उसके पति दीपू महतो करीब 21 वर्ष को गोली मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया और भाग निकला। दीपू महतो को गार्डन में दो गोली लगी है और नंदनी देवी को एक गोली छाती में लगी है। हमलावर अभिनंदन अपनी बहन एवं बहनोई के साथ एक ही मोटरसाइकिल पर आधार कार्ड सुधरवाने गया था और घर लौटते समय रास्ते में सुनसान जगह देखकर गोली मारकर भाग निकला ।

अभिनंदन अपनी बहन नंदनी देवी के प्रेम विवाह से काफी नाराज था। उसकी बहन नंदिनी देवी को उसी गांव के दीपू महतो के साथ पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इधर नंदिनी एवं दीपू ने 2 माह  पूर्व शादी कर लिया था।

Recent Post