स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब सुगौली के गेंदबाज मणिकांत को को मिला मैन ऑफ द मैच ट्राफी
न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
मोतिहारी (जिला ब्यूरो) : जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में गांधी मैदान ग्राउंड-3 पर चल रहे मलय बनर्जी (पुलक दा) स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में मंगलवार को स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब मोतिहारी ने एमजेके क्रिकेट क्लब सुगौली को 73 रन से हरा दिया। मीडिया प्रभारी प्रितेश रंजन ने जानकारी देते हुए बताया की टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब मोतिहारी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 145/6 रन का एक अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया। टीम के बल्लेबाज प्रिंस ने 41 रन व शशि गुप्ता ने 40 रन बनाए। एमजेके क्रिकेट क्लब सुगौली के गेंदबाज इमरान ने तीन विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी एमजेके क्रिकेट क्लब सुगौली की टीम स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के गेंदबाज मैन ऑफ द मैच मणिकांत के 5 विकेट के सामने बुरी तरह से लड़खड़ा गई तथा टीम 16 ओवर में 72/10 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। टीम के सिर्फ दो बल्लेबाज सरफराज 16 रन व नीलेश 10 रन ही दहाई का आकड़ा छू पाए। दूसरे मुकाबले में सर्विस क्रिकेट क्लब समाहरणालय ने ढाका क्रिकेट क्लब को 70 रन से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी सर्विस क्रिकेट क्लब समहरणालय ने 18.2 ओवर में 130/10 रन का स्कोर बनाया। टीम के बल्लेबाज समीर 26 रन,शिवम 24 रन व यूसुफ नदीम ने 19 रन बनाए। ढाका क्रिकेट क्लब के गेंदबाज रूपेश व संजीव ने 2-2 विकेट चटकाए। जवाब में खेलने उतरी ढाका क्रिकेट क्लब 19 ओवर में सिर्फ 60/10 रन का स्कोर ही बना पाई। ढाका क्रिकेट क्लब के सिर्फ एक बल्लेबाज दीपेंद्र (17 रन) बना सके। सर्विस क्रिकेट क्लब समहरणालय के गेंदबाज चंद्रभानु ने 3 विकेट लिया वही अनिकेश को 2 विकेट मिला। सर्विस क्रिकेट क्लब के गेंदबाज चंद्रभानु को उसके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए जी के स्पोर्ट्स की तरफ से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बीसीए गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के द्वारा दिया गया।