AMIT LEKH

Post: एसएसबी ने धूमधाम से मनाया 60 वां स्थापना दिवस

एसएसबी ने धूमधाम से मनाया 60 वां स्थापना दिवस

खेलकूद सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :

न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा

नसीम खान ‘क्या’

अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो)। एसएसबी 21 वीं बटालियन मुख्यालय परिसर में सशस्त्र सीमा बल का 60 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न खेलों समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इंडो नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी चुनौतियों के साथ देश की सुरक्षा में जुटी रहती है। बतादें,सीमा की सुरक्षा में एसससबी जवान अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं।

सशस्त्र सीमा बल मूल रूप से 1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद 20 दिसंबर 1963 को स्पेशल सर्विस ब्यूरो के नाम से स्थापित किया गया था। कारगिल युद्ध के बाद एसएसबी के कार्य क्षेत्र एवं भूमिका में परिवर्तन कर इसे वर्ष 2001 में गृह मंत्रालय के अधीन कर दिया गया। बाद में सीमा रक्षक बल बनाकर 1751 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा पर एवं सन 2004 में 699 किलोमीटर लंबी भारत भूटान सीमा पर देश की रक्षा का दायित्व सौंपा गया। भारत सरकार ने सन 2004 में नई भूमिका के अनुरूप इसका नाम बदलकर सशस्त्र सीमा बल कर दिया। आज एसएसबी अपना 60 वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर एसएसबी मुख्यालय मंगलपुर औसानी के प्रांगण में खेलकूद समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ हीं जवानों के साथ तीसरे नेत्र की तर्ज पर कार्य करने वाले डॉग स्क्वायड के करतब भी दिखाए गए। इस मौक़े पर एसएसबी 21 वीं बटालियन के कमांडेंट श्रीप्रकाश ने बताया की नेपाल और भूटान सीमा पर सशस्त्र सीमा बल के जवान वर्षों से तैनात हैं। बगहा में इंडो नेपाल बॉर्डर पर वाल्मीकिनगर खुली सीमा होने की वजह से कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है बावजूद इसके हमारे जवान काफी मुस्तैदी से 24 घन्टें कार्य करते हैं और नारकोटिक्स, मानव व पशु तस्करी, शराब समेत कई अपराध ख़ासकर संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में ख़ास चौकसी बरतनी पड़ती है लिहाजा ट्रेंड डॉग स्क्वायड के साथ जवानों की मुस्तैदी सरहद पर की गई है इस पर सफलतापूर्वक कार्य करने के लिए सीमाई लोगों से भी मदद ली जाती है ।

Recent Post