वारंटी भेजे गए जेल
न्यूज़ डेस्क,सुपौल
संतोष कुमार,अनुमंडल ब्यूरो
अमिट लेख
त्रिवेणीगंज(सुपौल) : पुलिस समकालीन अभियान के तहत पुलिस ने स्थानीय थाना के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार की देर रात्रि में छापेमारी कर तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया। इसकी जानकारी देते हुए त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष कृष्णवली सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के मयुरवा गांव वार्ड नंबर 4 निवासी बुच्ची राम उर्फ अमरदीप राम अररिया कोर्ट का वारंटी है। जिससे गिरफ्तार किया गया है जो कि कई बर्षो से फरार चल रहा था।
जिसको पुलिस तलाश रही थी। उक्त वारंटी को न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया गया। वही थाना क्षेत्र के औरहा गांव वार्ड नंबर 6 के वारंटी त्रिलोकी राम उम्र 62 वर्ष तथा बिरेन्द्र राम उम्र 45 वर्ष को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया है।