अस्पताल का निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश
न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
मोतिहारी (जिला ब्यूरो) : जिलाधिकारी ,मोतिहारी द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सदर अस्पताल, मोतिहारी का निरीक्षण किया गया । विदित हो कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार बुधवारीय निरीक्षण के क्रम में सभी प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी द्वारा आवंटित प्रखंड के अस्पताल/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी अनुमंडलीय अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया गया है ।शीतलहर के प्रकोप से बचाव हेतु मरीजों के लिए स्वास्थ सुविधा, दवा की उपलब्धता, डॉक्टर की उपस्थिति, साफ-सफाई ,शौचालय, पीने के पानी, एम्बुलेंस, बेड की व्यवस्था आदि की जांच करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।