AMIT LEKH

Post: हरसिद्धि में 22 वर्षीय युवक की गला रेतकर हत्या

हरसिद्धि में 22 वर्षीय युवक की गला रेतकर हत्या

 इलाके में हड़कम्प

पुलिस मामले कि कर रही जांच

न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

मोतिहारी (जिला ब्यूरो) : पूर्वी जिला में आपराधिक घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधी आए दिन अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अपराधियों में पुलिस का खोफ खत्म हो गया है। ताजा मामला हरसिद्धि का है। जहां एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। दरअसल, हरसिद्धि थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम घर से निकले युवक का गला रेता शव झाड़ी में मिलने से सनसनी फैल गयी है। सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया। वहीं शव को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस पहुचकर शव को बरामद कर कार्रवाई में जुटी है। घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव का बताया जा रहा है। पुलिस डॉग स्कॉट टीम को बुलाने में जुटी है। जानकारी के अनुसार शव की पहचान हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव के अमर प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र मृत्युंजय कुमार के रूप में किया गया। परिजन के अनुसार मंगलवार शाम युवक घर से तुरंत आने की कहकर निकला था। देर शाम तक नहीं पहुचने पर रात भर परिजन खोजते रहे। वहीं अहले सुबह शौच के लिए गए किसी युवक शव को देखकर परिजन को सूचना दिया गया। शव देखते ही परिजन में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर हरसिद्धि प्रभारी थाना अध्यक्ष रविरंजन कुमार घटना स्थल पर पहुचकर शव को बरामद कर वैज्ञानिक तरीके से जांच में जुट गए है। युवक का शव घर से 200 मीटर पर झाड़ी से बरामद हुआ है। मृतक की माँ का रोते रोते बुरा हाल है।

Recent Post