AMIT LEKH

Post: पूर्वी चंपारण जिला से आ रही बड़ी खबर चकिया में बेखौफ अपराधियों ने सीएसपी संचालक व कर्मी को मारी गोली,घायल

पूर्वी चंपारण जिला से आ रही बड़ी खबर चकिया में बेखौफ अपराधियों ने सीएसपी संचालक व कर्मी को मारी गोली,घायल

घायल सीएसपी संचालक की स्थिति को देख मुजफ्फरपुर किया  रेफर

न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

मोतिहारी (जिला ब्यूरो) : पूर्वी चम्पारण चकिया बेखौफ अपराधियों ने सीएसपी संचालक व कर्मी को शुक्रवार की देर संध्या गोली मार घायल कर दिया। गोली से घायल दोनों को पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन फानन में ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति नाजुक देख श्री कृष्णा सिंह मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। घायल सीएसपी संचालक की पहचान वृंदावन गांव निवासी संतोष कुमार जबकि कर्मी की पहचान चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव शीतलपुर निवासी साहिल के रूप में बताई गई है। घटना को लेकर बताया गया है कि सीएसपी संचालक व साहिल कुमार वृंदावन चौक स्थित सीएसपी का कार्य निबटारा कर देर संध्या एक बाइक पर सवार होकर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रानीगंज आवास पर लौट रहे थे कि शीतल पुर पेट्रोल पंप के पास परसौनी गांव को जोड़ने वाली कट पास पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने अंधाधुन फायर कर दिया जिससे दोनों घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया । ईलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि सीएसपी संचालक संतोष कुमार को दोनों जांघ व बायें कंधे में जबकि साहिल कुमार को बाए हाथ में गोली लगी है। घटना के बाद अफरातफरी मच गई एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल में पहुंच घायल का एक झलक पाने के लिए तत्पर दिखे तथा पुलिस प्रशासन से घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। गौरतलब हो कि घायल उक्त सीएसपी संचालक पर पूर्व में भी जानलेवा हमला हो चुका है।

Recent Post