AMIT LEKH

Post: मां की मौत का गम भी मिटा नहीं कि बेटी की उठ गयी अर्थी

मां की मौत का गम भी मिटा नहीं कि बेटी की उठ गयी अर्थी

मां के श्राद्धकर्म में शामिल होकर लौट रही थी ससुराल 

बाईक से गिर कर हुई मौत 

न्यूज़ डेस्क,सुपौल

संतोष कुमार,अनुमंडल ब्यूरो

अमिट लेख

त्रिवेणीगंज(सुपौल) : प्रखण्ड क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत जदिया कुमारखंड मुख्य मार्ग पर फुलकहा गांव से आगे मोड़ पर शुक्रवार की दोपहर बाइक से गिरकर विमल देवी उम्र 55 वर्ष की मौत हो गई। वह मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर गांव निवासी विष्णुदेव यादव की पत्नी थी। उनकी मौत की खबर सुनते ससुराल विशनपुर एवं मायके त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मटकुरिया वार्ड नंबर 7 में कोहराम मच गया। त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में रोते विलखते परिजनों ने बताया कि विमल देवी की मां की विगत दिनों मौत हो गयी थी। बीते बुधवार को उनकी मां का श्राद्धकर्म सम्पन्न हो गया। अपनी मां के श्राद्धकर्म में शामिल होने के बाद शुक्रवार को भतीजा मटकुरिया निवासी भाई चन्द्रकिशोर यादव के पुत्र प्रिंस कुमार उम्र 19 वर्ष के साथ बाइक से अपनी ससुराल कुमारखंड थाना क्षेत्र के विशनपुर जा रही थी। जैसे वह जदिया थाना क्षेत्र के फुलकाहा गांव के समीप मोड़ पर पहुंची तो सड़क पर एकाएक बकरी आ जाने के कारण बाइक असंतुलित होने के कारण वह नीचे गिर गई। स्थानीय लोगों ने जख्मी अवस्था में उक्त महिला को इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल भेजा जहां ड्यूटी पर टेनेट डॉक्टर बी एन पासवान ने मृत घोषित कर दिया। मृतका अपने पीछे दो बेटियां व एक बेटा छोड़ गयी है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।

Recent Post