AMIT LEKH

Post: स्वच्छ भारत अभियान के तहत बामपाली पंचायत की मुखिया ने बितरित किये डस्टबिन

स्वच्छ भारत अभियान के तहत बामपाली पंचायत की मुखिया ने बितरित किये डस्टबिन

ग्रामीणों ने लिया स्वच्छ ग्राम निर्माण का संकल्प

अरुण कुमार ओझा

– अमिट लेख

जगदीशपुर, (आरा /भोजपुर)। आज दिनांक 4 अप्रैल 2023 को बामपाली पंचायत के वार्ड नंबर 9 एवं वार्ड नंबर 11 में पंचायत की मुखिया मालती देवी के सहयोग से तथा वार्ड सदस्या बबीता देवी एवं अनिता कुमारी की अध्यक्षता में माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान के तहत डस्टबिन वितरण का कार्य किया गया। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि उमेश कुमार के द्वारा ग्रामीण जनता को वार्ड की स्वच्छता हेतु जागरूक किया गया। इस मौके पर वार्ड नंबर 9 के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि उमेश जी, वार्ड नंबर 11 के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि विकास कुमार सिन्हा (विक्की), जितेन्द्र कुमार गुप्ता, स्वच्छता प्रभारी राजा जी, लालमुनी राम, केवल राम इत्यादि संग अनेक लोगों की मौजूदगी रही। ग्रामीण जनता द्वारा इस कार्य हेतु मुखिया जी एवं वार्ड सदस्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।

Comments are closed.

Recent Post