AMIT LEKH

Post: जंगली सुअर ने पैंसठ वर्षीय किसान पर किया हमला

जंगली सुअर ने पैंसठ वर्षीय किसान पर किया हमला

गंभीर स्थिति को देख बेहतर ईलाज के लिए किया रेफर

न्यूज़ डेस्क,सुपौल

संतोष कुमार,अनुमंडल ब्यूरो

अमिट लेख

त्रिवेणीगंज(सुपौल) : प्रखंड क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत परसागढ़ी उत्तर गांव में शुक्रवार की दोपहर जंगली सुअर ने एक वृद्ध पर हमला बोल दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर बी एन पासवान ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। परसागढ़ी उत्तर गांव वार्ड नंबर 6 निवासी मोहन राय उम्र 65 वर्ष शुक्रवार के दोपहर खेत की ओर धान का पुआल इकट्ठा करने गया था। इसी दौरान खेत में छिपे जंगली सुअर ने उनपर हमला बोल दिया। शोर सुनकर गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों के शोर मचाने पर सुअर वृद्ध को छोड़कर खेत की ओर भाग निकला। ग्रामीणों की मदद से घायल वृद्ध को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। सुअर के हमले में वृद्ध के हाथ में काफी गंभीर जख्म हो गए हैं।

Recent Post