रिद्धि सिद्धि व रमना खेल मैदान में बिखेड़े अपने जलवे
फ़िल्म कलाकार मनोज बाजपेयी ने ओल्ड इज गोल्ड के सदस्यों को शुभकामनाएं दीं
न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा
ब्यूरो नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। अदम्य साहस,चट्टानी धर्य और समर्पण की भावना व्यक्ति को भट्टी में तपाकर कुंदन बना देता है। ऐसे ही हैं हमारे चंपारण के लाल जो अपने लगन की तहरीर से इतिहास रचने वाले खेल जगत के शूरमा।
बतादें की 1980 या यूं कहें कि 80 के दशक के खिलाड़ी जिन्होंने बिहार के यूनिवर्सिटी, हेमंड टूर्नामेंट व बिहार इलेवन में सुमार रहे आज अपनी पुरानी यादों को संजोए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिसंबर की 24 तारीख को ओल्ड इज गोल्ड के वार्षिकोत्सव में इकट्ठे हुए। इस के एक-एक पल को जीवंत करते हुए बम्बई से आए रजत बनर्जी उर्फ दादा और इकबाल सबा ने साथ मिलकर पूरे ऑर्गेनाइजेशन का निष्पादन किया।
बतादें की 80 के दशक से अबतक के करीब 150 खिलाड़ियों से सजी महफ़िल “एक शाम ओल्ड इज गोल्ड के नाम” से रही। रजत बनर्जी उर्फ दादा के दूसरे ‘फन’ गायकी से रिद्धि सिद्धि होटल में देर रात शमा बंधी रही। मेरे महबूब कयामत होगी,गीत गाकर रजत दादा ने महफ़िल को पूरी तरह से लूट लिया। खास बात यह रही कि इस शाम का लुत्फ उठाने पूर्व मुखिया इरशाद हुसैन,पूर्व विधायक राजेश सिंह के साथ साथ कई पूर्व व बर्तमान खेल अधिकारी भी शिरकत किए। वहीं सीने फ़िल्म जगत के अपनी अदाकारी से अमिट छाप छोड़ने वाले सेलेब्रेटी मनोज बाजपेयी ने ओल्ड इज गोल्ड के सदस्यों को शुभकामनाएं दीं है। इस मौके पर कई तरह के लज़ीज़ व्यंजनों से दस्तरख़ान सजी हुई थी जिसका लोगों ने खूब लुफ्त उठाया। बतातें चलें कि बेतिया स्थित रमना मैदान में दूसरे दिन पूरी एक्स टीम उतरी और खेल का मुज़ाहरा किया। जानकारी के लिए बतादूँ की पूर्व डिस्ट्रिक्ट, यूनिवर्सिटी व हेमंड ट्रॉफी खेलने वाले पूर्व स्टार खिलाड़ी प्रति वर्ष 24 दिसंबर को एक जगह एकत्रित होकर वार्षिकोत्सव मनाते हैं। समयकाल में पूर्व खिलाड़ी मुम्बई, गोपालगंज, पटना, दिल्ली,वाल्मीकिनगर समेत कई दूसरे जगहों से अभिजीत बनर्जी, इकबाल सबा, इमरान खान, रजत बनर्जी, रमेश कुमार, मनोज कुमार, चंद्रशेखर वर्मा, देव, ईश्वर दयाल, डॉ आई हक़, लालबाबू राउत, दिनेश चंद्र, नसीम खान एकत्रित हुए। जो फ़िलवक्त अपने अपने कार्यक्षेत्र में जलवे बिखेड़ रहे हैं।