अनियंत्रित ट्रक ने एनबीपीडीसीएल के बिजली ट्रांसफार्मर पर मारी पलटी बाल बाल बचे ग्रामीण
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
इमरोज आलम
– अमिट लेख
सुगौली, (संवाददाता)। बंगरा गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अनियंत्रित ट्रक ने एनबीपीडीसीएल के बिजली ट्रांसफार्मर पर मारी पलटी बाल बाल बचे ग्रामीण।
पलटी मारने से बिजली विभाग का ट्रांसफॉर्मर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि कोई हतास होने की खबर नहीं है। आए दिन हो रही दुर्घटनाएं फिर भी गाड़ियों का रफ्तार कम नहीं हो रहा है। एक पखवाड़े में कई लोगों की जाने जा चुकी है। कितनों को गंभीर स्थिति के हालत में सुधार होने पर भी अपाहिज़ हो चुके हैं। आखिरकार स्पीड लिमिट पर काबू क्यू नहीं हो रहा है। आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना में इतना इजाफा क्यू हो रहा है।जबकि पिछले साल 2022 में सड़क दुर्घटना के चलते 1.68 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। और करीब 4.45 लाख लोग घायल भी हुए थे। भारत में दुर्घटनाओं की संख्या 2021 की तुलना में लगभग 12 प्रतिशत बढ़ गई है। असावधानियों के चलते रोड एक्सीडेंट बढ़ रहे हैं। भारत में सड़क दुर्घटनाएं एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई हैं, क्योंकि केंद्र ने वर्ष 2022 के लिए डेटा जारी किया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले साल कुल 4,61,312 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गई। दुर्घटना से देर भली।