AMIT LEKH

Post: प्रतीक्षित इंटरसिटी ट्रैन को सीधा राजधानी पटना से जोड़ारेल मंत्री ने दी मंजूरी

प्रतीक्षित इंटरसिटी ट्रैन को सीधा राजधानी पटना से जोड़ारेल मंत्री ने दी मंजूरी

हमारे बगहा पुलिस जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :

त्रिकोणीय अंतर्राष्ट्रीय नेपाल उत्तरप्रदेश और बिहार सीमा पर अवस्थित बगहा को नव वर्ष पर रेलवे ने दिया तोहफा

न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा

नसीम खान “क्या”

–  अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो)।  नेपाल और यूपी सीमा पर स्थित बगहा को नए साल पर पूर्व मध्य रेल्वे का तोहफा मिला है चिर प्रतीक्षित इंटर सिटी ट्रेन को सीधा बगहा से राजधानी पटना को जोड़ने की रेल मंत्री ने मंजूरी दी है, जिसको लेकर बिहार बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने रेल मंत्री समेत प्रधानमंत्री का आभार जताया है। दरअसल यूपी व नेपाल सीमा से सटे बिहार के बगहा में वर्षो से राजधानी पटना को जोड़ने की मांग सड़क से लेकर सदन तक में की जा रही थी। लिहाजा आज़ादी के बाद पहली बार इस रेलखंड पर राजधानी पटना को जोड़ने की अब नई सौगात मिली है। इसकी जानकारी देते हुए राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा मिली मंजूरी के बाद एनसीआर महाप्रबंधक कार्यालय से इंटर सिटी ट्रेन परिचालन का समय सारणी ज़ारी किया गया है। जिसमें पाटलिपुत्र से चलकर यह ट्रेन रात्रि 1:30 बजे बगहा पहुचेगी जबकि अहले सुबह भोर में 3:30 बजे पाटलिपुत्र के लिए बगहा से इंटर सिटी ट्रेन प्रस्थान करेगी जिसका गाड़ी नं 11501 व 11502 को नरकटियागंज से विस्तारित कर चलाने कि स्वीकृति मिली है जिसके बाद बगहा बीजेपी कार्यालय समेत ज़िले वासियों में ख़ुशी का माहौल है। बतादें कि राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र दुबे के अथक प्रयास पर रेल मंत्रालय ने इसका आदेश पत्र भी ज़ारी कर दिया है। हालांकि अभी इंटर सिटी ट्रेन के परिचालन तिथि को निर्धारित नहीं किया गया है कि किस तारीख़ से इसको शुरू किया जाएगा।

Recent Post