चुनाव हुआ संपन्न
हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा
नसीम खान ‘क्या’
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। अनुमंडल के वाल्मीकिनगर वन प्रमंडल 2 स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों वन विभाग इको विकास समिति का चुनाव करा रहा है।इसी क्रम में संतपुर इको विकास समिति का चुनाव बृहस्पतिवार को संपन्न हुआ ।
जिसमें इको विकास समिति के अध्यक्ष पद पर राजेश काजी की जीत हुई। समाजसेवी केदारनाथ काजी ने बताया कि ग्रामीणों ने एक साथ सर्वसम्मति से राजेश काजी को इको विकास समिति के अध्यक्ष पद पर चुनाव किया । वहीं प्रभारी रेंजर राज कुमार पासवान ने बताया कि वाल्मीकिनगर पंचायत अंतर्गत इको विकास समिति का चुनाव भी शीघ्र कराया जाएगा । बतातें चलें कि वीटीआर परिक्षेत्र में जंगल से सटे ग्रामीण क्षेत्रों को कई खंडों में विभाजित कर इको विकास समिति का चुनाव किया जाता है । ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का वन क्षेत्र के प्रति सामंजस्य स्थापित हो सके ।