बायफ एवं एल एंड टी.के साथ जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
न्यूज़ डेस्क,सुपौल
संतोष कुमार,अनुमंडल ब्यूरो
अमिट लेख
त्रिवेणीगंज(सुपौल) : डिजिटल सखी परियोजना के तहत सुपौल जिले के चयनित 100 ग्राम पंचायतों की डिजिटल सखियों के साथ सरकारी पदाधिकारी मुखिया किसान सलाहकार एवं विकास मित्र के साथ जागरूकता सह समन्वय कार्यक्रम किसान भवन त्रिवेणीगंज एवं छातापुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डिजिटल सखी परियोजना के प्रति जागरूकता लाना एवं सरकारी पदाधिकारी एवं स्थानीय प्रतिनिधि के साथ समन्वय स्थापित कर सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचाना है। डिजिटल सखी परियोजना बायफ एवं एल एंड टी फायनेंस का एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जो सुपौल जिले के 100 ग्राम पंचायतों में संचालित है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार संबधित पंचायतों के मुखिया , किसान सलाहकार एवं विकास मित्र शामिल हुए। मौके पर बायफ के रंजन कुमार साह,जिला परियोजना प्रबंधक भवेश कुमार,विकास कुमार,आलोक कुमार एवं जुली कुंमारी मौजूद थे।