AMIT LEKH

Post: निजी बैक के कलेक्शन एजेंट से पचास हजार की लूट

निजी बैक के कलेक्शन एजेंट से पचास हजार की लूट

एल एंड टी नामक प्राईवेट बैंक के कलेक्शन एजेंट से बाइक सवार बदमाशों ने करीब पचास हजार रुपये की लूट की है।

पूर्वी चम्पारण जिला से हमारे विशेष ब्यूरो

दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

मोतिहारी, (अमिट लेख)। जिला के ढ़ाका क्षेत्र के पचपकड़ी ओपी क्षेत्र में एल एंड टी नामक प्राईवेट बैंक के कलेक्शन एजेंट से बाइक सवार बदमाशों ने करीब पचास हजार रुपये की लूट की है। बाईक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया है। फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी मधु, छपरा और गरहिया क्षेत्र से वसूली करके पचपकड़ी लौट रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने गरहिया मधु छपरा मोड़ के समीप हथियार के दम पर पैसे लूट लिये। जानकारी देते हुये पचपकडी ओपी थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया कि पुलिस अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा कर रही है। नजदीकी सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही अपराधियो को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Comments are closed.

Recent Post