ऑफ द मैच बने अनुपम
न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
मोतिहारी (जिला ब्यूरो) : जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में गाँधी मैदान ग्राउंड-3 पर चल रहे मलय बनर्जी(पुलक दा) स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में यंग एलेवन क्रिकेट टीम ने सर्विस क्रिकेट क्लब समाहरणालय को एक रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना लिया। मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने जानकारी देते हुए बताया की टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सर्विस क्रिकेट क्लब समाहरणालय की टीम निर्धारित 20 ओवर में 133/7 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमे यूसुफ नदीम 41 रन,गौरव सुमन 36 रन व समीर अख्तर ने 24 रन का योगदान किया। यंग इलेवन क्रिकेट टीम के गेंदबाज प्रिंस व अफ्फान गनी ने 2-2 विकेट लिया। जवाब में यंग इलेवन क्रिकेट टीम ने अनुपम 28 रन,आशुतोष 22 रन व नंदन के 27 रन की पारी के बदौलत 20 ओवर में 134/9 रन का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। सर्विस क्रिकेट क्लब समाहरणालय के गेंदबाज मुकेश को 2 विकेट मिला जबकि समीर व भानु को 1-1 विकेट मिला। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीके स्पोर्ट्स की तरफ से अनुपम (यंग एलेवन) को प.चम्पारण के वरिष्ठ खिलाड़ी सह हाई कोर्ट पटना के एडवोकेट रामेन्द्र भारती ने दिया। अम्पायर की भूमिका इंद्रमोहन व इब्राहिम लोधी ने निभाया। रेहान ने स्कोरर की भूमिका निभाई। प्रीतेश रंजन ने बताया की मौसम खराब होने के कारण आज एक ही सेमीफाइनल मैच खेला गया।अब कल 30 दिसंबर को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में हवाईअड्डा क्रिकेट क्लब की टीम के सामने स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी होगी। फाइनल मुकाबला 31 दिसंबर को खेला जाएगा। मौके पर इसीडीसीए सचिव रवि राज,कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,क्लब प्रतिनिधि अय्याज अहमद,खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र सिंह व ब्यूटी कुमारी,मीडिया प्रभारी अमित कुमार गुड्डु,टूर्नामेंट कन्वेनर अभिषेक कुमार उर्फ छोटू व गुलाब खान,वरिष्ठ खिलाड़ी रवि कुमार चुटुन,संत कुमार,तैयब हुसैन,रहमान खान व खेलप्रेमी उपस्थिति रहे।