AMIT LEKH

Post: शरीर में गांजा छुपाकर ला रहे दो तस्करो को एसएसबी ने किया गिरफ्तार

शरीर में गांजा छुपाकर ला रहे दो तस्करो को एसएसबी ने किया गिरफ्तार

कागजी करवाई के बाद पुलिस को सौपा

न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

मोतिहारी (जिला ब्यूरो) : रक्सौल भारत नेपाल पर स्थित एसएसबी 47वी बटालियन के जवानों ने शरीर में गांजा छुपाकर ला रहे दो तस्करो को गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि करते हुए एसएसबी 47 वी बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट दीपक कृष्ण ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से मादक पदार्थ का खेप भारत में आने वाला है। इस दौरान हजमाटोला गांव के पास से एक मोटरसाइकिल से दो लोग नेपाल के तरफ से आते दिखे। उनके शरीर के जांच के क्रम में शरीर मे बंधे गांजा बरामद किया गया। शरीर में टेप से गांजा को बांधा गया था। गांजा का वजन 1.5 किलो ग्राम है। वही तस्कर की पहचान पूर्वी चंपारण के नरकटिया बाजार के लक्ष्मण साह के रूप में हुई है दूसरे तस्कर की पहचान नेपाल पर्सा जिला के विश्रामपुर गांव के सुबोध कुमार के रूप में हुई है। कार्यवाहक कमांडेंट दीपक कृष्ण ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तरह-तरह के हथकंडों का सहारा ले रहे है। जो नेपाल से मादक पदार्थ को तस्करी कर भारत के अन्य जगहों पर भेजते है। हालांकि एसएसबी के चौकसी के कारण इन तस्करों को दबोचा जा रहा है। उन्होंने बताया कि कागजी कार्रवाई कर दोनों तस्करों को हरैया ओपी को सौपा दिया गया है।

Comments are closed.

Recent Post