AMIT LEKH

Post: शराब कारोबारी सहित एक शराबी को हिरासत में लेकर भेजा जेल

शराब कारोबारी सहित एक शराबी को हिरासत में लेकर भेजा जेल

 

सरोज कुमार

– अमिट लेख

किसनपुर, (सुपौल)। किसनपुर थाना क्षेत्र के दो अन्य जगहों से एक शराबी और शराब कारोबारी को हिरासत में लेकर भेजा जेल। जानकारी देते हुए किसनपुर थानाध्यक्ष मो महबूब आलम ने बताया की बभनी डभारी वार्ड नम्बर 03 निवासी मंगलवार देर रात्रि को थरबिट्टा बाजार में शराब पीकर हो हंगामा कर रहा था। जहां लोगो के द्वारा जानकारी दिया गया। जिसे पुलिस बल को भेजकर शराबी को हिरासत में लेकर जांच किया गया तो शराब पीने की पुष्टि हुई। वही दूसरे शराब कारोबारी मलाढ वार्ड नंबर 02 निवासी मायानंद सादा को बुधवार अहले सुबह थरिया चौक पर से 09 लीटर महुआ शराब के साथ हिरासत में लिया गया। जिसमे दोनो के विरुद्ध कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत सुपौल भेज दिया।

Comments are closed.

Recent Post