AMIT LEKH

Post: बगहा चीनी मिल की भेदभाव और सौतेले रवैये से नाराज किसानों का विरोध प्रदर्शन

बगहा चीनी मिल की भेदभाव और सौतेले रवैये से नाराज किसानों का विरोध प्रदर्शन

किसानों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव कर चालान और भुगतान का आरोप लगाया

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :

न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा

नसीम खान ‘क्या’

अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो) बगहा में चीनी मिल की भेदभाव औऱ शौतेले रवैये से नाराज़ किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया । गन्ना किसानों ने जेडीयू नेता के साथ एसडीएम कार्यालय का घेराव कर गन्ना चालान औऱ भुगतान में मनमानी का आरोप लगाते हुए फ़्री एरिया के यूपी सीमा की बाहरी किसानों को चालान देने पर रोक लगाने का मांग किया है । बताया जा रहा है कि गन्ना किसानों ने सहकारिता प्रकोष्ठ जनता दल यूनाइटेड के मुन्ना सिंह की अध्यक्षता में अनुमंडल पदाधिकारी आईएएस डॉ अनुपमा सिंह को ज्ञापन सौंपा है। किसानों के आरोप हैं कि स्थानीय चीनी मिल द्वारा किसानों को पर्ची न मिलने के संबंध में विरोध प्रदर्शन भी किया गया। इस मामले में जेडीयू नेता मुन्ना सिंह औऱ किसान शैलेश प्रसाद ने बताया कि अगर बगहा तिरुपति चीनी मिल द्वारा अब औऱ स्थानीय किसानों को दरकिनार कर बाहरी किसानों को चालान पर्ची दिया गया तो इसपर किसान आंदोलन कर प्रबंधन का पुतला दहन करते हुए सड़कों पर उतर कर आंदोलन को बाध्य होंगे । बतादें कि बिहार की 11 चीनी मिलों के लिए इस बार गन्ना मूल्य बढ़ोतरी नहीं कि गई है लिहाजा किसान लागत भी नहीं निकलने को लेकर चिंतित हैं ऊपर से चालान पर्ची औऱ भुगतान में चीनी मिलों की मनमानी बड़ी समस्या बन गई है ।

Recent Post