लौकरिया थाना के धिरौली धांगड़ टोली की घटना
लौकरिया पटखौली ओपी व नौरंगिया थाना की पुलिस ने त्वरित पहुंच ग्रामीणों से कराई मुक्त
लौकरिया थाना की पुलिस ने 13 लोगो को किया गिरफ्तार
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। बगहां पुलिस जिला के हरनाटांड़ लौकरिया थाना के धिरौली धांगड़ टोली में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने महिला सिपाही सहित पुलिस पदाधिकारी को भी बंधक बना लिया। साथ ही साथ महिला सिपाही के साथ छेड़खानी भी की एवं हिरासत में लिए गये महिला शराब कारोबारी को मुक्त करा लिया, तथा जब्त किये शराब को नष्ट कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पटखौली व लौकरिया थाना की पुलिस ने उत्पाद विभाग के इस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह सहित महिला सिपाही को ग्रामीणों के बंधन से मुक्त कराया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में 13 लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमें अधिकांश महिलाएं शामिल हैं। लौकरिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग के इन्स्पेक्टर प्रभूनाथ सिंह के आवेदन पर लौकरिया थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है एवं 13 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है। उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी, कि धीरौली के धांगड़ टोला में शराब का कारोबार किया जा रहा है। जिसको गम्भीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर के नेतृत्व में मगंलवार को करीब साढ़े पांच बजे टीम गांव में छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान टीम ने एक महिला शराब कारोबारी गायत्री देवी को 4 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस गिरफ्तार महिला को लेकर थाना जा रही थी कि ग्रामीणों ने अचानक पुलिस पर हमला बोल दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें एव महिला पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया। ग्रामीणों ने करीब 2 घंटे तक पुलिसकर्मियों को बंधक बनाये रखा। बाद में इसकी सूचना पर लौकरिया एवं पटखौली ओपी व नौरंगिया की पुलिस धिरौली के उरांव टोली पहुंची। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग के पुलिस इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह सहित दो महिला पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों के चुंगल से मुक्त कराया। साथ ही पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों को भी हिरासत में लिया है। उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर ने बताया कि इस दौरान ग्रामीणों ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ छेड़खानी भी की है, जिसको लेकर उनके द्वारा लौकरिया थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।