देवरिया तरूअनवा पंचायत के लोगों को अब जाति, निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र सहित अन्य कार्यों के लिए बगहा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
जगमोहन काजी
– अमिट लेख
हरनाटांड, (प. चम्पारण)। अंचल बगहा- 2 लौकरियां थाना क्षेत्र के आदर्श पंचायत देवरिया तरूअनवा पंचायत के लोगों को अब जाति, निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र सहित अन्य कार्यों के लिए बगहा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि, शुरू हो चुका है आरटीपीएस काउंटर देवरिया तरूअनवा पंचायत भवन में ।इस बाबत जानकारी देते हुए, पंचायत कार्यापालक अनुप्रिया कुमारी जनप्रतिनिधि वार्ड (4 )रमेश काजी, वार्ड(5) नागेन्दर पासवान,वार्ड (6) मुन्ना काजी ने बताया कि आरटीपीएस काउंटर चालू कर दिया गया है, जो आम जनता के लिए लाभदायक होगा। आगे, उन्होंने बताया कि बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के तहत आरटीपीएस काउंटर को शुरू किया गया है। जिसमें पंचायत वासियों के लिए जाति, आय, निवास प्रमाण-पत्र के लिए ऑनलाइन की सुविधा उपलब्ध होगी। जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए आवेदन लिया जाएगा। दाखिल खारिज के लिए किसान आवेदन कर सकेंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की निष्पादन की भी जानकारी दी जाएगी। डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र की सुविधा उपलब्ध होगा। साथ ही लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत दायर परिवादों का आंतरिक आदेश देखने की भी सुविधा उपलब्ध होगा। आगे उन्होंने बताया कि यह सारी सुविधाएं हप्ते में दो दिन, बुधवार तथा वृहस्पतिवार को उपलब्ध रहेगा। पंचायतवासी पंचायत भवन देवरिया-तरूअनवा में आ कर इन सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। इस मौके पर ग्रामसेवक अमरजीत कुमार के साथ आम लोग उपस्थित थे।