AMIT LEKH

Post: भारतीय सीमा से सटे नेपाल पुलिस ने 29 लाख के ड्रग्स के साथ दो नेपाली युवक को गिरफ्तार किया

भारतीय सीमा से सटे नेपाल पुलिस ने 29 लाख के ड्रग्स के साथ दो नेपाली युवक को गिरफ्तार किया

हमारे ब्यूरो चीफ बगहा पुलिस जिला की रिपोर्ट :

मेडिकल सर्जिकल स्टूमेंट्स में 6 पैकेटों में छुपाकर रखा गया था ड्रग्स

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (चीफ ब्यूरो)। इंडो नेपाल सीमा से सटे महज किलोमीटर की दूरी पर स्थित नेपाल बेलाटांडी थाना पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया है। जिसकी कीमत 29 लाख बताई जा रही है। साथ ही दो नेपाली तस्करों को भी हिरासत में लिया गया है । बतादें की भारतीय सीमा से सटे प्रतापपुर गांव पालिका के वार्ड नंबर 9 चंडाल चौक के पास बिना भंसार का भारतीय सीमा के तरफ से अवैध रूप से तस्करी कर लाया जा रहा 29 लाख के ड्रग्स के साथ दो तस्करों को बेलाटांडी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कार्यालय के सुचना अधिकारी डीएसपी रमेश बोहरा ने बताया की रविवार की संध्या भारत नेपाल सीमा नाका से सटे बेलाटांड़ी के पास नेपाल पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इसी क्रम में नेपाल पुलिस के द्वारा भारतीय सीमा क्षेत्र के तरफ से आ रही एक नेपाली नंबर प्लेट की कार को रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी लेने के दौरान नेपाल पुलिस के द्वारा कार के अंदर रखे गए 6 पैकेट को बरामद किया गया। पैकेट को खोल कर जांच करने पर पैकेट के अंदर से सर्जिकल संबंधी औषधि तथा स्लाइन में प्रयोग किया जानेवाला आई बी क्याबुला भारी मात्रा में बरामद किया गया। बरामद ड्रग्स की कीमत करीब 29 लाख रुपया आंका गया है। नेपाल पुलिस ने कार चालक गोरखा जिला के निवासी 30 वर्षीय सूजन पोखरेल और कार में सवार बांगलुंग जिला के निवासी 29 वर्षीय अभिषेक खरेल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वही कार और बरामद ड्रग्स को आवश्यक कारवाई के लिए महेशपुर भंसार कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया है।

Recent Post