AMIT LEKH

Post: सीट बंटवारे पर कांग्रेस हड़बड़ी में नही

सीट बंटवारे पर कांग्रेस हड़बड़ी में नही

जेडीयू को अखिलेश का जवाब

चुनाव की नहीं हुई है घोषणा

न्यूज डेस्क पटना

दिवाकर पाण्डेय

पटना(विशेष ब्यूरो)।बिहार में सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में सियासी रस्साकशी चल रही है। एक तरफ मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार कई बार जल्द सीट बंटवारे की बात कह चुके हैं। तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सीट शेयरिंग को लेकर निश्चिंत दिख रही है। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कोई हड़बड़ी नहीं है, कभी भी सीट बंटवारा हो जाएगा। कोई चुनाव थोड़े ही डिक्लेयर कर दिया गया है। किसी भी पार्टी का सीट अभी नहीं बंटा है। बीजेपी का भी सीट बंटवारा नहीं हुआ है।बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर किसी तरह की कोई जल्दबाजी नहीं है। कभी भी सीटों शेयरिंग हो जाएगा। अभी तो लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी नहीं हुआ है। वहीं नीतीश कुमार की जल्द सीट शेयरिंग की डिमांड के सवाल पर अखिलेश प्रसाद ने कहा कि पता नहीं वो कहां सवाल पूछ रहे हैं, किससे वाल पूछ रहे हैं। जिसको समझ है, वो ऐसे सवाल नहीं करेगा। क्योंकि बातचीत चल रही है। वहीं जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी के बिहार की जीती हुईं 16 सीटों पर किसी तरह का समझौता नहीं करने के ऐलान पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सीटों के बंटवारे के लिए जेडीयू की ओर से जो सदस्य नॉमिनेट किए गए हैं। उसमें केसी त्यागी है नहीं, उसमें तो विजय चौधरी हैं, वो अगर कुछ बात करें तो समझ आता है। हमारे लिए विजय चौधरी की बात ज्यादा अहम है।आपको बता दें बिहार में सीट बंटवारा अब टेढ़ी खीर बनता जा रहा है। एक ओर जहां जेडीयू 16 सीटों से कोई समझौता करने मूड में नहीं है, तो वहीं कांग्रेस भी 10 सीटों की डिमांड लिए बैठी है। दिल्ली में आरजेडी और कांग्रेस के बीच हुई बैठक में अखिलेश प्रसाद ने 9 सीटों की डिमांड रखी थी। जब लालू-नीतीश ने सीट बंटवारे का जो फॉर्मूला बनाया है। उसमें 17-17 सीट पर आरजेडी और जेडीयू, 5 सीट पर कांग्रेस और एक सीट माले को दी गई है।

Recent Post