AMIT LEKH

Post: प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई संपन्न, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने दिये कई निर्देश

प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई संपन्न, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने दिये कई निर्देश

समय से विद्यालय में आएं शिक्षक नहीं तो होगी कार्रवाई – सुधा कुमारी

हमारे प्रतिनिधि सुमन मिश्र की रिपोर्ट :

– अमिट लेख

अरेराज, (पूर्वी चम्पारण)। श्री सोमेश्वर प्लस टू विद्यालय के सभागार में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधा कुमारी की अध्यक्षता में प्रधानाध्यापकों की एक बैठक आयोजित की गई। सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती सुधा ने बताया कि सभी प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षक विद्यालय में समय से पहुंच कर विद्यालय का संचालन करेंगे। साथ ही पूरी निष्ठा के साथ विद्यालय में कार्य करें ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। सभी प्रधानाध्यापक विद्यालय विकास अनुदान खेल सामग्री क्रय एवं स्वास्थ्य कीट का उपयोगिता 1 सप्ताह के अंदर बीआरसी में जमा करें। साथ ही सभी प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की सूचनाएं यू डायस प्लस पोर्टल पर लोड करें ताकि छात्र संख्या के आधार पर सरकार द्वारा योजनाएं बनाई जा सके। मौके पर, प्रधानाध्यापक मिंटू कुमार मिश्र, ब्रज भूषण तिवारी, अजीत कुमार, वेद प्रकाश उपाध्याय, सुबोध उपाध्याय, नंदकिशोर यादव, मदन मोहन तिवारी, ओम प्रकाश प्रसाद, रमेश गिरी, नीतीश कुमार सहित प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

Recent Post