भाकपा माले बिहार से पांच लोकसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव
हमारे उप संपादक की कलम से :
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। भाकपा माले बिहार से पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके लिए दिल्ली में हुई इंडिया की बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पार्टी द्वारा लिखित रूप में एक प्रतिवेदन दिया जा चुका है। उक्त बातें भाकपा माले बिहार राज्य सचिन कामरेड कुणाल ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कही ।उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारा को लेकर कोई मतभेद नहीं है। शीघ्र ही इस मामले को आगामी बैठक में सुलझा लिया जाएगा। हम सबों का लक्ष्य एकमात्र भाजपा सरकार को हटाना है।