AMIT LEKH

Post: बिजली के शॉट-सर्किट से लगी आग, गेहूं की फसल बर्बाद

बिजली के शॉट-सर्किट से लगी आग, गेहूं की फसल बर्बाद

बिजली के खम्भे पर शॉर्ट सर्किट होने से 11000 उच्च विद्युत्त का तार टूट कर खेत में गिर गया….

हमारे प्रतिनिधि पप्पू पंडित की रिपोर्ट :

पकड़ीदयाल, (अमिट लेख)। नगर पंचायत के बाराहरख वार्ड नंबर 1 में बिजली के खम्भे पर शॉर्ट सर्किट होने से 11000 उच्च विद्युत्त का तार टूट कर खेत में गिरने से खेत में लगे गेहूं का फसल, बांसवारी, आम का बगीचा, घर आदि जलकर राख हो गया। आग की यह घटना सबसे पहले खेत में गेहूं की कटनी करने वाले मजदूरों ने देखा। शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। फिर थाना को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने में सफल हुआ। ग्रामीण भोला सिंह ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग से प्रभुनाथ कुमार का 12 कट्ठा का गेहूं, सत्येंद्र सिंह के 3 कट्ठा का गेहूं, भोला सिंह एवं बबन सिंह का घर एवं बसवारी, रामाधार सिंह का घर एवं बसवारी, मुन्नी सिंह एवं संध्या सिंह का आम का बगीचा का काफी नुकसान हुआ।

Recent Post