आक्रोशित लोगों ने लगाई आग
न्यूज डेस्क पटना
दिवाकर पाण्डेय
पटना(विशेष ब्यूरो)। राजधानी पटना में दो महादलित बच्चियों के साथ रेप और एक की हत्या की घटना का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के दूसरे दिन आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान उपद्रवियों ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के घर के स्टाफ और बिहार के पूर्व ड्यूटी सीएम रहे तारकिशोर प्रसाद के ड्राइवर के घर को भी नहीं छोड़ा और जमकर निशाना बनाते हुए पहले तोड़फोड़ की फिर आग भी लगा दी। आलमपुर में दुष्कर्म और हत्याकांड की जांच के दौरान लोगों ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के घर के अनुसेवक यानी घरेलू कर्मी रोहन राय और पूर्व उपमुखमंत्री तारकिशोर प्रसाद के ड्राइवर रहे उदय कुमार के ड्राइवर के घर हमला कर उनके घर में तोड़फोड़ की और फिर आग लगाई। हालांकि पुलिस ने इसके बाद लोगों को वहां से खदेड़ दिया। बता दें की अभी भी उदय के पिता रोहन राय लालू आवास में काम कर रहें है जब खुद उदय बीजेपी वरिष्ठ नेता तारकिशोर प्रसाद के यहां ड्राइवर है। इस हमले के बाद वो भी भागा-भागा पहुंची। इससे पहले गुरुवार की सुबह फुलवारीशरीफ में जांच करने गई पुलिस को लोगों ने खदेड़ा और जमकर रोड़ेबाजी की। पुलिस जांच के लिए उस घर पहुंची थी जहां दोनों बच्चियां उपला (गोइठा) लाने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान लोगों ने उस घर में रोड़ेबाजी की। बाद में पुलिस ने लोगों को खदेड़ा। इस घटना के बाद से स्थानीय लोग काफी उग्र है। रेप और हत्या के बाद बवाल की ये घटना फुलवरीशरीफ के आलमपुर की है। इस दौरान लोगों ने एक घर में आग लगाने का भी प्रयास किया। इस दौरान महादलित परिवार के लोगों ने कहा कि एक आरोपी घर में घुसा था जो खिड़की के रास्ते निकाल कर फरार हो गया उसी वजह से लोग आक्रोशित हो गए लेकिन पुलिस उन्हीं लोगों पर डंडा चला रही है। जिस महिला के घर में तोड़फोड़ किया गया उस महिला का कहना है कि लोग घर में घुस गए तोड़फोड़ किया और लोग मारने के लिए दौड़े। आपको बता दें कि बुधवार को पटना से सटे फुलवारी शरीफ इलाके में दो महादलित बच्चियों के साथ रेप की घटना हुई थी। इस घटना के बाद जहां एक बच्ची को बदहवास स्थिति में पाया गया था तो वहीं दूसरी बच्ची की लाश मिली थी। घटना के दूसरे दिन इलाके में काफी गहमागहमी रही और लोगों ने जांच के लिए आए पुलिस को भी निशाने पर लिया।