पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने किया पैदल मार्च
न्यूज डेस्क,मण्डल पूर्वांचल
तैयब अली चिश्ती
अमिट लेख
महराजगंज (जनपद ब्यूरो) : महराजगंज जनपद के थाना निचलौल अंतर्गत शितलापुर चौकी प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में मकर संक्रांति, माघ मेला, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की दृष्टिगत सीमावर्ती क्षेत्रों में पैदल मार्च किया गया।
उपनिरीक्षक नीरज कुमार ने क्षेत्र के सीमावर्ती ग्राम सभाओं में ग्राम सुरक्षा समिति तथा ग्राम सभा के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक कर और इंडो नेपाल बॉर्डर पर संयुक्त पेट्रोलिंग किया गया ।
भारत नेपाल सीमा में प्रवेश करने पर बाइक की तलाशी व आईडी भी चेक किया गया। इस दौरान शितलापुर चौकी प्रभारी नीरज कुमार अपने जवानों के साथ व (सशस्त्र सीमा बल) एसएसबी समवाय शितलापुर के जवान मौजूद रहे।