AMIT LEKH

Post: भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट

भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट

पगडंडियों पर चौकसी तेज 

न्यूज़ डेस्क,मण्डल पूर्वांचल

तैयब अली चिश्ती

अमिट लेख

महराजगंज (जनपद ब्यूरो) जनपद के थाना निचलौल अंतर्गत झुलनीपुर भारत नेपाल बॉर्डर पर अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम व गणतंत्र दिवस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट। पुलिस क्षेत्राधिकारी निचलौल और एसएसबी के जवानों ने संयुक्त रूप से झुलनीपुर बॉर्डर पर नेपाल से भारत की तरफ आने और जाने वाले लोगों की गहन जांच कर रही है।

वही भीड़ भाड़, वाले जगह जैसे बाजार, चौक, चौराहा,पर पैदल फ्लैग मार्च किया जा रहा है।पुलिस और एसएसबी ने सीमा पर नेपाल की तरफ से भारत की तरफ जाने वाले वाहनों की गहन जांच की। कुछ संदिग्ध वाहनों को रोक कर उनकी गहन तलाशी ली गई और पूछताछ किए गए।भारत-नेपाल सीमा पर अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व गणतंत्र दिवस को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी गई है। खासकर पगडंडियों पर विशेष निगरानी की जा रही है।

सीमा पर प्रवेश के दौरान किसी को समस्या न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। पुलिस व एसएसबी संयुक्त रूप से जांच करने के साथ ही पेट्रोलिंग भी कर रही है। 24 घंटे सरहद की पगडंडियों पर संयुक्त टीम गश्त कर रही है। झुलनीपुर सीमा पर एसएसबी व पुलिस के जवानों ने ड्रोन कैमरे से नजर रख रहे हैं। सीमावर्ती क्षेत्र के कस्बे तथा ग्राम सभाओं के अंदर और गांव में लगाए गए कैमरों की पुलिस मॉनीटरिंग कर रही है। इस मौके पर थाना अध्यक्ष निचलौल सत्य प्रकाश सिंह,बहुआर चौकी प्रभारी मनीष पटेल,एसएसबी,बी समवाय झुलनीपुर प्रभारी आशीष कुमार सिंह,सहित आदि जवान मौजूद रहे।

Recent Post