दुकान का शटर तोड़ 80 लाख के गहनों की चोरी
कारोबारियों में फैला दहशत
न्यूज डेस्क मोतिहारी
दिवाकर पाण्डेय
मोतिहारी(विशेष ब्यूरो)। शहर के बलुआ चौक स्थित राज ज्वेलर्स का शटर काटकर चोरों ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने दुकान के दो सेफ को काटकर उसमें रखे सोने व चांदी के जेवरात की चोरी कर ली। रविवार सुबह शहर के आजाद नगर मोहल्ला निवासी रंजन जासवाल के पहुंचने पर घटना जानकारी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस संबंध में एएसपी सह सदर डीएसपी राज ने बताया कि दुकानदार ने अब तक एफआईआर के लिए आवेदन नहीं दिया है। आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की जायेगी। आकलन के आधार पर 70-80 लाख रुपये कीमत के आभूषण की चोरी की बात सामने आई है।बता दें कि गुरुवार रात भी शहर के मेन रोड गुदरी बाजार चौक के समीप से हाफिज ज्यारत ज्वेलर्स दुकान से भी लाखों के आभूषण की चोरी हुई थी। शहर में चोरी की बढ़ती वारदात से दुकानदारों में दहशत है। वे पुलिस की गश्ती पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से चोरों को पहचानने का प्रयास कर रही है लेकिन इभी तक सफलता नहीं मिली है। आभूषण दुकान से चोरी की सूचना पर नगर थाना पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू कर दिया है। जांच के लिए डॉग स्क्वॉयड, एफएसएल टीम को बुलाई गई। एएसपी ने बताया कि पटना से फिंगर प्रिंट टीम को जांच के लिए बुलाई गई है। सीसीटीवी फुटेज से भी अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है।