AMIT LEKH

Post: घुघुली पुलिस को मिली कामयाबी देसी तमंचा के साथ हत्थे चढ़े अभियुक्त

घुघुली पुलिस को मिली कामयाबी देसी तमंचा के साथ हत्थे चढ़े अभियुक्त

बेलवा तिवारी नहर के पास से तीन को किया गिरफ्तार

न्यूज डेस्क,मण्डल पूर्वांचल

तैयब अली चिश्ती

अमिट लेख

महराजगंज (जनपद ब्यूरो) : महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में दिए गए निर्देशन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देश एवं क्षेत्राधिकारी सदर महराजगंज के पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष योगेश कुमार सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया था जिसके क्रम में थाना घुघुली की पुलिस टीम द्वारा रात्रि गस्त चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन ढाबा के दौरान बेलवा तिवारी नहर पुलिया राजकीय पौधशाला मोड़ के पास तीन व्यक्ति आपस में मारपीट व गुथम- गुत्था कर रहे थे पुलिस के मौके पर पहुंचने पर तीनों व्यक्ति भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा दौड़ा कर हिकमत अमली से घेर कर पकड़ लिया गया

जिसमें मकसूद आलम पुत्र कलामुद्दीन अंसारी निवासी एकडगी कोहरगड्डडी थाना खड्डा जनपद कुशीनगर उम्र करीब 24 वर्ष के कब्जे से एक आदद देसी तमंचा 12 बोर 2 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर व दूसरे व्यक्ति रामविजय यादव उर्फ गोलू पुत्र शारदा चरण यादव निवासी खजूरी बाजार थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर उम्र करीब 20 वर्ष के कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ जिनसे अवैध तमंचा व कारतूस व चाकू रखने के संबंध में कागजात तलब किया गया तो दिखाने से काशीर रहे। अभियुक्त गण उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी जुर्म धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 4/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मसूद आलम पुत्र कलामुद्दीन अंसारी उपरोक्त के विरुद्ध विधि कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय चालान किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विवेक कुमार सिंह चौकी प्रभारी जखीरा,उपनिरीक्षक उदयभान यादव, हेड कांस्टेबल ज्ञानेंद्र कुमार,हेड कांस्टेबल हरेराम सिंह, कांस्टेबल बृजेश कुमार गौड़, कांस्टेबल गौतम पासवान,कांस्टेबल बृजेश कुमार, कांस्टेबल धनंजय सिंह यादव,रहे।

Comments are closed.

Recent Post