AMIT LEKH

Post: एक बार फिर मोदी सरकार पूरे बिहार में दीवारों पर बनेगी पेंटिंग

एक बार फिर मोदी सरकार पूरे बिहार में दीवारों पर बनेगी पेंटिंग

सम्राट चौधरी ने पटना से की शुरुआत

न्यूज डेस्क, पटना

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख 

पटना(विशेष ब्यूरो)। लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार बीजेपी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सोमवार को वॉल पेंटिंग कर लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने पटना के शिवपुरी, कार्बन फैक्ट्री, रोड नबंर-2 स्थित रमा अपार्टमेंट की दीवारों पर पेंटिंग बनाकर बीजेपी का प्रचार किया। बीजेपी बिहार समेत देशभर में इस तरह का प्रचार करने जा रही है। दिल्ली में भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वॉल पेंटिंग प्रचार अभियान की शुरुआत की।बिहार के बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सोमवार को कहा कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर से यानी तीसरी बार देश की जनता के सहयोग एवं आशीर्वाद से देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए पार्टी संकल्पित है। इसके लिए देश और प्रदेश की जनता अपना मानस बना चुकी है। नरेंद्र मोदी की गारंटी पर पूरे देश को भरोसा है। उन्होंने दीवारों पर कमल के फूल के साथ एक बार फिर मोदी सरकार का नारा भी लिखा। इस दौरान बिहार विधासभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव सहित बीजेपी अन्य कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सम्राट ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देशभर की 543 सीटों के सभी बूथों पर बीजेपी ने वॉल पेंटिंग का प्लान बनाया है। सोमवार को दिल्ली से जेपी नड्डा ने इसकी शुरुआत की। पटना में भी प्रदेश स्तर पर सम्राट चौधरी ने इसका शुभारंभ किया। बिहार की 40 लोकसभा सीटों के अंतर्गत आने वाले बूथों में पार्टी की ओर से ऐसी पेंटिंग बनाई जाएगी। यह बीजेपी की बूथ स्तर पर प्रचार की रणनीति का हिस्सा है। सम्राट चौधरी ने दावा किया कि बीजेपी नीत एनडीए बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों के साथ ही देशभर 400 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगा।

Recent Post