AMIT LEKH

Post: भारी मात्रा में हथियार के साथ छ: अपराधी गिरफ्तार

भारी मात्रा में हथियार के साथ छ: अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बना रहे 6 शातिर अपराधी की घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।

रिपोर्ट : हमारे प्रतिनिधि संतोष कुमार

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। आज रोज बृहस्पतिबार को अहले सुबह त्रिवेणीगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बना रहे 6 शातिर अपराधी की घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पर्याप्त मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। पुलिस ने इनके पास से 7 मासकेट एक देशी कट्टा 25 गोली समेत अन्य सामानों को बरामद किया है। त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के शिवनगर वार्ड नम्बर 9 निवासी उपेन्द्र सरदार के फूस के बने बैठकी में संयुक्त रूप से पुलिस ने थाना क्षेत्र के शिवनगर में उपेंद्र सरदार के घर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान किसी अपराध की योजना बना रहे अपराधी बलवंत सरदार बरियाही वार्ड नंबर 12 निवासी शम्भू साह गरहा रामपुर निवासी सुशील कुमार गरहा रामपुर निवासी दिनेश राज उर्फ दानिश कुमार गरहा रामपुर निवासी गौतम कुमार जीतपुर वार्ड नंबर 2 निवासी एवं रोहित कुमार जीतपुर वार्ड नंबर 2 निवासी को गिरफ्तार किया गया है। सभी अपराधी मधेपुरा जिले के हैं सभी अपराधी को सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अपराधियों के पास से 315 बोर का 7 देसी मास्केट और एक देसी कट्टा समेत 8 अवैध हथियार, 315 बोर के 22 गोली, 12 बोर का 3 गोली, 6 मोबाइल फोन एवं नगद 5460 रूपया समेत दो स्प्लेंडर बाइक 1 पल्सर सहित तीन बाइक को जब्त किया गया है। गिरफ्तार अपराधी शंभू साह बलवंत सरदार और सुशील कुमार पर पूर्व में अलग-अलग थाना में मामले दर्ज हैं। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

Comments are closed.

Recent Post