AMIT LEKH

Post: अचानक जेडीयू दफ्तर पहुंचे मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं व नेताओं से किये मुलाकात

अचानक जेडीयू दफ्तर पहुंचे मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं व नेताओं से किये मुलाकात

सियासी हलचल बढ़ी

न्यूज डेस्क पटना

दिवाकर पाण्डेय

पटना(विशेष ब्यूरो)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को अचानक जेडीयू दफ्तर पहुंचे। जेडीयू अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार नीतीश कुमार पार्टी दफ्तर पहुंचे थे, जहां पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्पूरी सभागार में पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह के सफल आयोजन को लेकरपार्टी स्तर पर चल रही तैयारियों की समीक्षा की। हालांकि नीतीश कुमार के अचानक पार्टी दफ्तर पहुंचने के बाद सियासी गलियारे में अटकलों का दौर भी चलने लगा।जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री व पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चैधरी, संजय कुमार झा, अशोक चौधरी एवं सांसद अनिल प्रसाद हेगड़े सहित प्रभारियों को सफल आयोजन के को लेकर निर्देश दिया। कुछ देर जेडीयू दफ्तर में रुकने के बाद नीतीश कुमार वहां से निकल गए।

Recent Post