AMIT LEKH

Post: छात्रा से यौन उत्पीड़न मामले में प्राचार्या के निलंबन की सिफारिश

छात्रा से यौन उत्पीड़न मामले में प्राचार्या के निलंबन की सिफारिश

छात्रा से यौन उत्पीड़न मामले में प्राचार्या के निलंबन की सिफारिश

न्यूज डेस्क पटना
दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख 
पटना(विशेष ब्यूरो)। बीएन कॉलेज की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न की शिकायत के मामले की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी गई. इसमें शिक्षक राजेश कुमार पर यौन उत्पीड़न की शिकायत को सही पाया गया है। वहीं, प्राचार्या विजय लक्ष्मी रानी की प्रशासनिक लापरवाही साबित होने पर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने विभागीय कार्रवाई और निलंबन के लिए अनुशंसा भेज दी है। तीन सदस्यीय जांच समिति की ओर से सभी तथ्यों की जांच की गई। इसके बाद यह पाया गया कि प्राचार्या के द्वारा मामले के संज्ञान में आने के बाद भी कोई अनुशासनिक कार्रवाई नहीं की गई। अत्यंत संवेदनशील मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारी को नहीं दी गई, जो लापरवाही, कर्तव्यहीनता एवं स्वेच्छाचारिता का द्योतक है। आरोपित शिक्षक राजेश कुमार समिति के समक्ष पक्ष संतोषजनक रूप से नहीं रख पाये. अपने बयानों को भी बदलते रहे। अत यौन उत्पीड़न एवं शोषण संबंधी संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। उपर्युक्त संदर्भ में समीक्षा के बाद प्रथमदृष्टया प्राचार्या के द्वारा लापरवाही, कर्तव्यहीनता एवं असंवेदनशीलता दिखाई गई। शिक्षक राजेश कुमार पर शिकायतकर्ता छात्राओं द्वारा लगाये गये यौन उत्पीड़न और शोषण संबंधी आरोप सही प्रतीत होते है। जांच समिति में वरीय उपसमाहर्ता अभिलाषा सिन्हा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आभा प्रसाद और जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(शिक्षा) पूनम कुमारी शामिल थी।

Recent Post