AMIT LEKH

Post: बेतिया में पिता-पुत्र की मौत के बाद भड़के ग्रामीण

बेतिया में पिता-पुत्र की मौत के बाद भड़के ग्रामीण

दोनों शवों को सड़क पर रखकर काटा बवाल

न्यूज़ डेस्क,पश्चिम चंपारण

स्थानीय संपादक

अमिट लेख

बेतिया (मोहन सिंह) : बेतिया मुख्यमार्ग NH727 को ग्रामीणों ने जाम कर दिया। इस दौरान आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया गया है। मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। दरअसल बेतिया के लौरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्रा टोला में कुछ दिन पहले जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। जिसमें छोटन यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था।

घायल का इलाज गोरखपुर में चल रहा था, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक का शव गोरखपुर से जैसे ही गांव पहुंचा, तो पिता का शव देखकर पुत्र बृजेश यादव की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। आक्रोशित मिश्रा टोला के ग्रामीणों ने दोनों शव को सड़क पर रख सड़क जाम कर दिया और मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। मौके पर पहुंची लौरिया पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों कों समझाने में जुटी है। लौरिया थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी भी की थी और कुछ लोग जो फरार चल रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। लोगों को समझाया जा रहा है कि वह सड़क जाम हटाए।

Recent Post