मिडिया के सामने आए राजद सुप्रीमो के भतीजे
न्यूज डेस्क पटना
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
पटना(विशेष ब्यूरो)। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के भतीजे नागेंद्र राय के बेटे पर पटना में एक अधिकारी को पीटने का आरोप लगा है। इस पूरे मामले में रूपसपुर थाने में शिकायत दर्ज हुई है जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद मिडिया से बात करते हुये नागेंद्र राय ने अपने बेटे पर लगे आरोप पर सफाई दी है। गुरुवार (18 जनवरी) को मिडिया ने इस आरोप से जुड़े सवाल किए जिस पर लालू के भतीजे ने अपनी बात रखी और साजिश रचने का आरोप लगाया है। सबसे पहले यह समझ लें कि जिस कार्यपालक पदाधिकारी पर हमला हुआ है उसके परिजन का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में परिजन यह कह रहे हैं कि हमलावरों में शामिल तनुज यादव ने मारपीट के दौरान कहा कि वह नागेंद्र यादव का बेटा है। लालू यादव का पोता है। परिजनों के इस बयान के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। लालू के भतीजे नागेंद्र राय ने कहा कि मेरे दोनों बेटे घटना में शामिल नहीं हैं न घटना के वक्त वहां मौजूद थे। मैं लालू यादव का भतीजा हूं इसलिए हम लोगों को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। मेरा बेटा तनुज ठेकेदार है। दूसरा बेटा नयन पायलट बनने की ट्रेनिंग ले रहा है। मनीष नाम के एक बिल्डर हैं जो मेरे विरोधी हैं। कुछ मामलों को लेकर मनीष से मेरा विवाद बहुत पहले से चल रहा है। मनीष बिल्डर और अरविंद सिंह जो अधिकारी हैं यह लोग साथ में थे। इन लोगों का रंजन नाम के एक व्यक्ति से किसी बात पर झगड़ा हुआ। रंजन मेरे दूर दराज का रिश्तेदार है। रंजन को यही लोग मिलकर पहले पीटे। मेरे दोनों बेटे वहां नहीं थे। पुलिस मेरे घर पर कल (बुधवार) आ गई थी। मैं न्याय के लिए कोर्ट का रुख करुंगा। बिल्डर मनीष विपक्ष के कुछ नेताओं के साथ मिलकर हम लोगों के खिलाफ साजिश रच रहे हैं क्योंकि हम लोग लालू यादव के परिवार के है।