AMIT LEKH

Post: नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत जैविक कृषि और जनरेटर प्रशिक्षण समापन समारोह संपन्न

नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत जैविक कृषि और जनरेटर प्रशिक्षण समापन समारोह संपन्न

नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत जैविक कृषि और जनरेटर प्रशिक्षण समापन समारोह संपन्न

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :

न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा

अमिट लेख

बगहा  (जिला ब्यूरो)  :  एसएसबी के 21वीं वाहिनी द्वारा  नागरिक कल्याण कार्यक्रम के माध्यम से बकरी पालन,जैविक कृषि प्रशिक्षण जनरेटर और मोबाइल मरम्मत प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित  किया गया । बतादें, गुरुवार को 21वीं वाहिनी एसएसबी बगहा के अधीन सीमा चौकी रामपुरवा के कार्यक्षेत्र में स्थित चंपापुर गोनौली स्थित राजकीय उत्कर्मित मध्य विद्यालय धंगरहिया के खेल मैदान पर नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत आत्मनिर्भर बनाने हेतु गनौली के गरीब 20 किसानो को जैविक सब्जी उत्पादन एवं जैविक खेती का प्रशिक्षण का शुभारंभ रमा फाउंडेशन के माध्यम से किया । साथ ही पूर्व में प्रशिक्षण रामपुरवा,लक्ष्मीपुर में दिए गए जैविक सब्जी उत्पादन एवं जैविक खेती एवं बकरी पालन प्रशिक्षण का समापन व झंडूटोला में 20 बेरोजगार युवाओं को नि:शुल्क जेनरेटर सेट रिपेयरिंग एवं मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के अंर्तगत 27 बेरोजगार युवकों को 15 दिवसीय मोबाइल प्रशिक्षण का समापन समारोह भी किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीराम सिंह,विधायक (बगहा) का मुख्य अतिथि के रूप में आगमन हुआ।कमांडेंट श्रीप्रकाश के अनुरोध पर मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया । इस मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । विशेष बात यह रही कि मुख्य अतिथि विधायक राम सिंह के द्वारा सभी प्रशिक्षण प्राप्त युवकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । इन्होंने इस मौके पर सम्बोधन करते हुए सशस्त्र सीमा बल की प्रशंशा की और बताया कि सशस्त्र सीमा बल के द्वारा सीमा की सुरक्षा के साथ साथ सीमावर्ती बेरोजगार युवकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत है । इस अवसर पर विधायक श्रीराम सिंह मुख्य अतिथि,दिनश अग्रवाल,मेरा स्वाभिमान संस्था,विजय शाह, नगर अध्यक्ष बगहा,श्रीमती प्रियंका देवी, मुखिया,चंपापुर,श्रीमती लक्ष्मी खत्री ( जन शक्ति फाउंडेशन) सुमन सिंह,समाजसेवी,रामपुरवा,उमाशंकर नाशना उप कमांडेंट वंशदीप माजी,सहायक कमांडेंट,सीमा चौकी प्रभारी रामपुरवा समेत कई गण्यमान्य लोग शामिल हुए।

Recent Post