गोपालगंज ने ढाका को 9 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में बनाया जगह
न्यूज डेस्क, मोतिहारी
पप्पु ठाकुर
अमिट लेख
ढाका (संवाददाता)। ढ़ाका क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित स्वर्गीय बृज बिहारी प्रसाद स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में गोपालगंज ने ढाका को 9 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। ढाका के कप्तान सेराज अनवर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ढाका ने निर्धारित 20 ओवर के मुकाबले में ओवर 19 वे ओवर में 100 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ढाका के तरफ से बल्लेबाज मणिकांत ने 19 और जितेंद्र ने 20 रन का योगदान दिया। गोपालगंज के तरफ से अनुराग यादव ने 3 अमरेश कुमार ने 3 और एजाज ने 2 विकेट हासिल किए। 101 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोपालगंज की टीम 9वे ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गोपालगंज के तरफ से युसूफ नदीम ने नाबाद 44 और सरफराज आलम ने नाबाद 33 रन की पारी खेली। ढाका के तरफ से कुणाल को एक सफलता मिली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गोपालगंज के गेंदबाज अनुराग यादव को ढाका थाना अध्यक्ष श्री मुकेश चंद्र कुंवर के हाथों दिया गया। कल 19 जनवरी को इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच गोपालगंज और भोजपुरी के बीच में खेला जाएगा।
आज के मैच के अंपायर इब्राहिम खान और तैयब हुसैन थे। स्कोरिंग आमिर और रेहान ने की। वही कमेंट्री की जिम्मेदारी अब्दुल रहमान नदीम अनवर और आरिफ हयात ने निभाई। इस मौके पर टूर्नामेंट के व्यवस्थापक पप्पू चौधरी, ढाका क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष, डॉक्टर कासिम अंसारी, इम्तियाज उल हक, विजयी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष हारून खान, सचिव प्रदीप कुमार “मुन्ना”, एजाज आलम, शाहिद आलम, अशरफ खान, शाहिद खान, अब्दुल कादिर, राकेश चौधरी, जारून खान, बिहारी प्रसाद, टीपू खान, शाहबाज खान, रेहान आदि उपस्थित थे।