AMIT LEKH

Post: नेपाल के गंडकी राज्य के मुख्यमंत्री एक दिवसीय त्रिवेणी दौरे पर

नेपाल के गंडकी राज्य के मुख्यमंत्री एक दिवसीय त्रिवेणी दौरे पर

तकनीकी समस्याओं का समाधान कर जल्द दोनो देशों के बीच व्यापार होगा शुरू : मुख्यमंत्री नेपाल

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :

न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा

अमिट लेख

बगहा  (जिला ब्यूरो)  :  बगहा के वाल्मीकिनगर स्थित भारत नेपाल सीमा से सटे पड़ोसी देश नेपाल के त्रिवेणी में शुक्रवार की शाम नेपाल के गंडकी प्रदेश के मुख्यमंत्री सुरेंद्र राज पांडे अपने एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे और बॉर्डर पर तैनात एपीएफ के जवानों सहित भंसार कार्यालय में कार्यरत कर्मियों से बॉर्डर क्षेत्र की समस्याओं के बाबत जानकारी प्राप्त की। पत्रकारों से बातचीत के दौरान भारत नेपाल दोनों देशों के बीच व्यापार शुरू नहीं होने के विषय में बताते हुए मुख्यमंत्री सुरेंद्र राज पांडे ने कहा कि बहुत जल्द भारत नेपाल के बीच व्यापार शुरू होगा। तकनीकी समस्याओं को दूर कर लिया जाएगा व्यवसाय शुरू होने से रोजगार का सृजन होगा और क्षेत्र का विकास होगा इसके लिए दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय बैठक  काठमांडू में संपन्न होगी। उन्होंने त्रिवेणी दौरे के बाबत बताया कि गजेंद्र मोक्ष धाम ट्रस्ट के द्वारा प्रांगण में बन रहे धर्मशाला का निरीक्षण करने के लिए आमंत्रण दिया गया था। । उन्होंने भारत नेपाल के विषय पर बताया कि  दोनों देशों के बीच बेटी रोटी का संबंध है,हमारी संस्कृति भी एक है और भविष्य में यह और प्रगाढ़ होगा । उन्होंने दोनों देशों की सुरक्षा कर्मियों के बीच आपसी तालमेल बनाए रखने एवं बॉर्डर क्षेत्र में सुरक्षा को और पुख्ता करने का निर्देश भी दिया।  बिहार सरकार के द्वारा वाल्मीकिनगर पर्यटन का केंद्र बनाने के लिए बेहतर कोशिश की गई है । भारत नेपाल सीमा पर वाल्मीकिनगर क्षेत्र प्राकृतिक दृश्य से अत्यंत सुंदर और मनोरम है।

Recent Post