AMIT LEKH

Post: सिसवा सिंदूरिया मार्ग का निर्माण कल से प्रारंभ

सिसवा सिंदूरिया मार्ग का निर्माण कल से प्रारंभ

हमारे प्रतिनिधि एस. डेनियल की टेबल :

यह सड़क दो विधानसभा को जोड़ता है, जो, पिछले डेढ़ दशक से काफी जर्जर व खस्ताहाल बन चुका था

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज

सुनील राणा

– अमिट लेख

सिसवा बाजार, (एक संवाददाता)। सबसे पहले सिसवा विधानसभा के विधायक प्रेम सागर पटेल और सुबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी को धन्यवाद..! इस सड़क का जीर्णोद्द्वार् करने की स्वीकृति प्रदान करने पर। आगे बताते चलें कि यह सड़क दो विधानसभा को जोड़ता है, जो, पिछले डेढ़ दशक से काफी जर्जर व खस्ताहाल बन चुका था।

फोटो : एस. डेनियल

सिसवा विधानसभा की यह मुख्य सड़क सिसवा से सिंदूरिया वाया गेरमा हेवती, कर्मही सहित साढ़े 14 किलोमीटर लंबी है। सिसवा क्षेत्र के लोगों के लिए यह जिला मुख्यालय आने के लिए मुख्य मार्ग है। जर्जर व सुदृढ़ीकरण के अभाव में सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से साइकिल, बाइक चालक यात्रियों के लिए मार्ग दुभर बन चुका था। चार पहिया वाहनों को विवशता में घुघली- शिकारपुर होते हुए महाराजगंज जाना पड़ता था। अब सड़क का निर्माण और चौड़ीकरण होने से आवागमन काफी आसान हो जाएगा। क्षेत्र की जनता में काफी खुशी की लहर है। इसकी स्वीकृति के लिए शासन द्वारा 45 करोड़ की राशि अवमुक्त कराई गई है। लोक निर्माण विभाग के एक्सीयन गंगासागर यादव ने बताया कि सड़क निर्माण की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और कार्य प्रारंभ हो चुका है।

Recent Post