AMIT LEKH

Post: चोरों ने सेना अभ्यर्थियों के एक्सरसाइज पुश अप टूल्स चुराया

चोरों ने सेना अभ्यर्थियों के एक्सरसाइज पुश अप टूल्स चुराया

चोरों ने सेना अभ्यर्थियों के एक्सरसाइज पुश अप टूल्स चुराया

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :

न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा

अमिट लेख

बगहा  (जिला ब्यूरो)  :  बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क मार्ग स्थित कोतराहां और लक्ष्मीपुर क्षेत्र के युवा देश की सेवा करने की चाह लेकर प्रतिदिन मुख्य सड़क पर सुबह शाम दौड़ लगाते हैं और सड़क के किनारे आपसी सहयोग से लोहे के पाइप का पोल तैयार कर के उस पर पुश अप के साथ शारीरिक क्षमता में वृद्धि के लिए विभिन्न प्रकार के एक्सरसाइज किया करते थे जिन पर चोरों ने पानी फेर दिया है । बतादें,शुक्रवार की देर रात्रि चोरों ने पाइप को जमीन से काट लिया है जिससे क्षेत्र के युवाओं के आर्मी की तैयारी में बाधा आ गई है। युवाओं में क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर आक्रोश व्याप्त हो रहा है युवाओं ने बताया कि हमारा समाज कितने निचले स्तर पर पहुंच गया है जहां क्षेत्र के बेरोजगार युवकों की शारीरिक तैयारी की पाइप भी चोर उड़ा ले जाते हैं। इस मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन देने की प्रक्रिया जारी है

Recent Post