मवेशी को बचाने के चक्कर मे बाइक दुर्घटनाग्रस्त दो लोग घायल
हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा
– अमिट लेख
बगहा (जिला ब्यूरो) : वाल्मीकिनगर के हवाई अड्डा के समीप एक बाइक सवार ने मवेशी को बचाने के चक्कर मे सड़क किनारे पुलिया से टकराकर बुरी तरह से घायल हो गया है । जिसे नजदीकी नर्सिंग होम में ईलाज कराया जा रहा है । बतादें,वाल्मीकि नगर बगहा मुख्य पथ पर हवाई अड्डा के समीप शनिवार की शाम एक बाइक मवेशी को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें लौकरिया थाना के कुनई लक्ष्मीपुर गांव निवासी 22 वर्षीय समीर कुमार और 25 वर्षीय अमित कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गये । ग्रामीणों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे वाल्मीकिनगर थाने के एसआई अजित कुमार और सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार ने घायलों को एक निजी क्लीनिक में पहुंचाया जहां उनका उपचार जारी है । समाचार प्रेषण तक दोनों घायलों का उपचार जारी है