AMIT LEKH

Post: तीर्थ अभियान के तहत नप क्षेत्र के मंदिरों की हुई साफ-सफाई

तीर्थ अभियान के तहत नप क्षेत्र के मंदिरों की हुई साफ-सफाई

 तीर्थ अभियान के तहत नप क्षेत्र के मंदिरों की हुई साफ-सफाई

न्यूज़ डेस्क,सुपौल

संतोष कुमार,प्रभारी ब्यूरो

अमिट लेख

सुपौल : जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के सभी धार्मिक व आध्यात्मिक स्थलों को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छ तीर्थ अभियान 21 जनवरी तक चलेगा। शनिवार को मेला ग्राउंड स्थित अजगैबीनाथ मंदिर परिसर में त्रवेणीगंज मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव ने सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया है। जिसमें नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राज साहिल,स्थानीय वार्ड पार्षद सज्जन कुमार संत नगर परिषद के कर्मचारियों एव स्थानीय लोग शामिल हुए। मुख्य पार्षद ने कहा कि भविष्य में इसी प्रकार देवालयों के लिए अभियान चलते रहना चाहिए ।

मंदिरों की हुई साफ-सफाई

इससे लोगों में मंदिर के प्रति जन जागृति होगी और 14 से 21 जनवरी तक नगर परिषद ने भी मंदिरों को चिन्हित किया है। जिनमें रोजाना सफाई अभियान चलाया जा रहा है और 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। जिसे त्रिवेणीगंज शहर भी धूम धाम से मनाएगा। सभी घरों में दीपोत्सव मनाया जाएगा। इसको लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राज साहिल ने मंदिरों में साफ-सफाई का काम कराया जा चुका है। साथ ही जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया।

Recent Post